चित्रकूट, नवम्बर 22 -- चित्रकूट। संवाददाता कर्वी कोतवाली क्षेत्र के खोह गांव में मारपीट के दौरान घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पिछले करीब डेढ़ माह पहले गांव के ही कुछ दबंगों ने 35 वर्षीय कल्लू के साथ लाठी-डंडों से बेरहमी के साथ मारपीट की थी। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर किया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार को उसने प्रयागराज में दम तोड़ दिया। परिजन शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव पहुंचे। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि उस दौरान मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब मौत के बाद संबंधित धाराओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी। घटना की जांच सीओ सिटी कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...