सीवान, जून 18 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के महना गांव में 13 जून को पिता-पुत्र में हुए मारपीट में पोता घायल हो गया था। सीएचसी में इलाज होने के बाद सोमवार की रात उसकी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महना गांव के जमुना राम और उनके पुत्र भरत राम के बीच किसी बात को लेकर चार दिन पहले मारपीट हो रही थी। मृतक के पिता भरत राम ने बताया कि उनका पुत्र अर्जुन राम जब विवाद सुलझाने आया तो मेरे पिता तथा अन्य लोगों ने मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसने बताया घायल अर्जुन का इलाज भगवानपुर हाट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे घर भेज दिया था। इसके बाद युवक अपने ननिहाल सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र के सरैया गांव चला गया। वहीं से सोमवार को वह स...