देवघर, जनवरी 14 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के हीराकनाली गांव में मारपीट की घटना में घायल अविनाश कुमार की मौत इलाज के क्रम में हो गई। शव बुधवार को घर पहुंचाया गया। मामले की जानकारी विधायक सुरेश पासवान को होते ही मृतक अविनाश कुमार के घर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया। आर्थिक सहायता देने का भी भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक ने घटना में संलिप्त युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एसपी को फोन किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य गीता मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत यादव, भूतनाथ यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुनील यादव, प्रमोद यादव, बबलू दास, राजद जिला अध्यक्ष नवीन देव यादव, शिवकुमार यादव, अरुण शर्मा, आर्यन ठाकुर, पंकज यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे और परिवार को सांत्वना दी। मृतक के पिता बाल किशोर भंडारी ने मोहनपुर थाना में आवेदन...