नवादा, अक्टूबर 9 -- कौआकोल। एक संवाददाता कौआकोल थाना क्षेत्र के खड़सारी गांव में दुर्गा पूजा के दौरान मेला देखने आए कुतुचक के युवक के साथ असमाजिक तत्वों ने मारपीट की, जिसमें घायल युवक की बुधवार को इलाज के क्रम में मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए कुतुचक के ग्रामीणों ने शव के साथ कौआकोल पकरीबरावां मुख्य पथ को सितुआ पर कदहर मोड़ के पास जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि कुतुचक के विजय महतो के 19 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार थाना क्षेत्र के खड़सारी दुर्गा पूजा मेला देखने गया था। वहां किसी बात को लेकर कुछ लोगों के साथ उसका विवाद हो गया। इस दौरान वहां मौजूद असमाजिक तत्वों ने पंकज की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिजनों ने इसे आनन फानन में बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए ही इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सकों ...