फतेहपुर, नवम्बर 28 -- हथगाम,संवाददाता। थाना क्षेत्र के शाहपुर में गुरुवार रात मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घटनास्थल का थाना पुलिस के साथ सीओ ने मुआयना किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है। शाहपुर निवासी 26 वर्षीय नरेंद्र कुमार लोधी अविवाहित है तथा शराब पीने का आदी था। 26 नवंबर को नरेंद्र का नशे की हालत में पड़ोसी से झगड़ा हो गया था। जिसे लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया था। परिवार के लोग सीएचसी हथगाम ले गए थे। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। परिजन अस्पताल न ले जाकर घर लेकर चले गए थे। गुरुवार रात नरेंद्र की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि मारपीट की वजह से नरेंद्र की मौत हुई है। घटना की सूचना...