कन्नौज, नवम्बर 28 -- तालग्राम। मारपीट की एक माह पुरानी घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। लेकिन परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार करते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव पहलपुरवा निवासी खुशीराम पुत्र सुंदरलाल 29 अक्टूबर को पड़ोसी गांव पहलपुरवा में गाली-गलौज को लेकर हुए विवाद में दो लोगों द्वारा पिटाई किए जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने पहले उन्हें तिर्वा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें कानपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। कुछ सुधार होने पर 24 नवंबर को खुशीराम को घर ले जाया गया था। लेकिन 25 नवंबर को उनकी तबीयत अचानक फिर बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें तुरंत कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जह...