प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 3 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। महीने भर पहले मारपीट में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में शव घर पर रखकर आक्रोश जताने लगे। पुलिस ने लोगों से बात की तो 19 घंटे बाद शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। बाघराय थाना क्षेत्र के रामपुर कोटवा में लल्लन मिश्र और अजय तिवारी के बीच जमीन को लेकर आए दिन विवाद हो रहा था। लल्लन मिश्र अपने बेटे अनुराग के साथ तेलियरगंज प्रयागराज में रहते थे। अनुराग प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। 26 मार्च को प्रयागराज जाते समय अनुराग को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। दो मई को प्रयागराज में इलाज के दौरान अनुराग की मौत हो गई। शुक्रवार रात करीब नौ बजे शव ...