मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 27 -- शहरकोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला रामलीला टिल्ला पर दीपावली की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक दोनों पक्षों के बीच मारपीट में बीच बचाव कराने के लिए गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रामलीला टिल्ला निवासी अभिषेक, दीपक, विकास, कल्लू, छोटा, अखिलेश, बिट्टू, विकास, संदीप उर्फ छोटा का बोबी के साथ झगड़ा हो गया था। मारपीट के दौरान बीच बचाव कराने के लिए 40 वर्षीय पिंटू निवासी रामलीला टिल्ला पहुंच गया। आरोपियों ने उसके सिर में लोहे की राड मार दी थी। घायल हालत में पिंटू को परिवार के लोग जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रुडकी रोड पर स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया गया। रविवार को अचानक उसकी हालत बिगड गयी। परिवार के लोग उसे ...