बेगुसराय, नवम्बर 7 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की मालीपुर पंचायत के टेंगराहा गांव के मो.अख्तर का 22 वर्षीय पुत्र मो.इम्तियाज के साथ हसनपुर थाना के रामपुर गांव में चार नवंबर की रात मारपीट कर घायल कर दिया गया था। बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। शव को गांव लाने के बाद हसनपुर थाना पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। शव को पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार को घर लाया गया। उसके बाद इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार दिन के 11 बजे के लगभग गढ़पुरा-हसनपुर पथ को जाम कर दिया। उसके बाद पहुंचे बखरी के निवर्तमान विधायक सूर्यकांत पासवान ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर दिन के लगभग 12 बजे सड़क जाम को हटावाया। मृतक के बड़े भाई मो. शमीम ने बताया कि मेरा छोटा भाई काठमांडू नेपाल में चप्पल ...