सुपौल, मई 15 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के रामनगर वार्ड 12 में 8 मई को मारपीट की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मंगलवार रात मौत हो गई। बताया जाता है कि शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के रामनगर वार्ड 12 निवासी मिथिलेश कुमार पांडे (25) 8 मई की रात लगभग दस बजे गांव में ही घूमकर पैदल अपना घर आ रहा था। इसी बीच पुरानी रंजिश के कारण गांव में ही पहले से घात लगाए छह लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। परिजनों ने मिथिलेश को सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से भी मिथिलेश को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। 13 मई की रात परिजन मिथिलेश को लेकर डीएमसीएच जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि ...