हरदोई, अक्टूबर 31 -- संडीला। कोतवाली क्षेत्र के कुदौरी गांव में मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की तरह पर पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या हुआ साजिद की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के विरोध में परिजनों ने जाम लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। ग्राम कुदौरी निवासी सतनू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 अक्टूबर की रात उसका बेटा सचिन 22 वर्ष व गांव का लड़का कौशल किसी को फोन पर गालियां देते हुए कह रहा था कि वहीं रुको। हम अभी आते हैं। इसके बाद उसने उसके बेटे सचिन को बुलाया और गांव के रामबाबू की बाइक लेकर गए साथ में लेकर चला गया। फिर धोखे से मारपीट कराई। इसके बाद कुछ लोग घायल सचिन को आबिद खेड़ा के निजी अस्पताल लेकर गए। वहां उसकी हालत बहुत गंभीर थी। उसे अस्पताल वालो...