शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के परमाली गांव में दो हफ्ते पहले हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में तनाव और शोक का माहौल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परमाली गांव निवासी रामविलास ने 2 दिसंबर को थाने में दर्ज कराई एफआईआर में बताया था कि देर रात गांव के ही सौरभ, अनुज पुत्र भगवंत, प्रमोद पुत्र बाबूराम और इंद्रजीत पुत्र साधु उनके घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही आरोपियों ने उनके पुत्र जशबीर के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। पत्नी राजबेटी जब बीच-बचाव करने पहुंचीं तो आरोप है कि सौरभ ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में राजबेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन उन्हें तत्काल राजकीय जिला चिकित्सालय लेकर पहु...