चंदौली, जून 30 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुलसराय कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर कांशीराम आवास के समीप बीते दस दिन पहले कुछ लोगों ने 30 वर्षीय भगत कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया था। रविवार की दोपहर उपचार के दौरान मजदूर की मौत के बाद परिजन और वार्डवासी भड़क गये। इस दौरान शव ठेला पर लेकर सड़क जाम करने को जाने लगे। वह जैसे ही शाहकुटी के समीप पहुंचे, पुलिस ने रोक दिया और शव लेने का प्रयास किया। परिजनों के विरोध करने पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ तितर बितर कर शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। वही पीड़ित पक्ष की तहरीर पर अगली कार्रवाई में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र के चतुभुर्जपुर कांशीराम आवास में रहने वाले स्व राजेन्द्र राम का 30 वर्षीय पुत्र भगत कुमार मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। भगत बीते 19 जून की रात में काम कर घर वापस लौट रहा था।...