बलिया, जून 28 -- गड़वार, हिन्दुस्तान संवाद। मारपीट में घायल तद्दीपुर गांव निवासी मजदूर की इलाज के दौरान वाराणसी ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजन मृतक के शव को शुक्रवार की सुबह थाने पर लाकर हंगामा करने लगे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने उन्हें शांत कराया। थाना क्षेत्र के तद्दीपुर निवासी ओम प्रकाश चौहान पुत्र बड़कन ने 21 जून को थाने में तहरीर दी थी। उसके अनुसार गांव के ही रमाकांत चौहान और ओम प्रकाश चौहान पुत्र प्रभुनाथ के साथ थाना क्षेत्र के ही पखनपुरा गांव निवासी काशीनाथ यादव के यहां से मजदूरी करके घर जा रहे थे। चोगड़ा व कुकरहा के बीच आंवला पुल के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे पखनपुरा निवासी रामनारायन यादव ने अपने छह दोस्तों के साथ मिलकर हम तीनों पर लाठी-डंडा से हमला कर दि...