मोतिहारी, सितम्बर 6 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटपरिया गांव के मारपीट में घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत के बाद शुक्रवार की देर रात शव घर पहुंचा। मृतक पटपरिया निवासी अमित कुमार दास का पुत्र छोटू कुमार (13) था। शव गांव पहुंचते ही परिजन व अन्य लोग आक्रोशित हो उठे। इसके बाद शव को आरोपित के घर पर रखकर हंगामा शुरु कर दिया। हंगामा की सूचना पर सदर-2 डीएसपी जितेश पाण्डेय सहित मुफस्सिल थानाध्यक्ष व अन्य पटपरिया गांव पहुंचे। जहां आक्रोशितों को शांत कराने का प्रयास किया। हालांकि आक्रोशित परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन कई घंटों तक शव को रखकर डटे रहे। उनका कहना था कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती है। तबतक वे शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे। इधर, आरोपितों की गिरफ्तारी क...