धनबाद, मई 21 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। हर्ल के भवन पर अवैध कब्जा और चाहर दीवारी में गाडियां खड़ा करने को लेकर हुए मारपीट में घायल दिलीप महतो ने पत्नी जया देवी ने सिंदरी पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है। अपने आवास पर मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में जया देवी ने बताया कि जब दिलीप महतो पुरी तरह होश में नहीं है तो पुलिस उसके फर्दबयान कैसे ले सकती है, और उस आधार पर केश कैसे कर सकती है। जया देवी ने कहा कि इस घटना के बाद वे खुद सिंदरी थाना में दो- दो बार केश करने के लिए शिकायत पत्र लेकर गई थी। लेकिन सिंदरी थाना में दोनों बार उनसे शिकायत पत्र नहीं लिया। जया देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस गौरव वक्ष और उसके समर्थकों को बचाने के नियत से ऐसा कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन की ओर से इंसाफ नहीं मिला तो मुख्यमंत्री से मिलेंगे। इस बीच भाकपा मा...