भभुआ, फरवरी 1 -- अचेत अवस्था में मिली महिला ने भी सदर अस्पताल में तोड़ा दम पुलिस ने सदर अस्पताल के चिकित्सक से शव का कराया पोस्टमार्टम (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के वार्ड 15 में 21 दिसम्बर को हुई मारपीट की घटना में घायल टाइपिस्ट की यूपी के वाराणसी में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी। मृतक 57 वर्षीय अजय कुमार श्रीवास्तव भभुआ कचहरी में टाइपिस्ट का काम करते थे। परिजनों ने बताया कि वाराणसी के ज्ञान विष्णु अस्पताल चितईपुर में इलाज चल रहा था। लेकिन, गंभीर चोट लगने के कारण वह बच नहीं सकें। घटना के बाद प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में कराया गया। डाक्टर द्वारा हायर सेंटर में रेफर करने पर उन्हें वाराणसी ले जाकर इलाज कराया जा रहा था। मामले में मृतक की पुत्री मनाली कुमारी ने मारपीट कर छत से नीचे फेंकने का आरोप लगा मनोज अग्रवाल, टिंकू ...