अररिया, जुलाई 10 -- पलासी (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र के हड़वा गांव में बीते सोमवार देर शाम मुहर्रम मेला देखकर घर लौटने के दौरान रास्ते में हुई मारपीट में घायल मो. जुबेर की ईलाज के दौरान बुधवार को नेपाल में मौत हो गयी। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब हो कि बीते सोमवार देर संध्या करीब सात बजे मारपीट में गम्भीर रूप से घायल जुबेर का नेपाल में उपचार चल रहा था। इस मामले में मृतक के चचेरा भाई मो. इश्तियाक के आवेदन पर पलासी थाना में 20 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...