छपरा, मई 13 -- तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव में गत दिनों हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल चौकीदार के बड़े भाई की पटना अस्पताल में इलाज के क्रम में सोमवार की रात्रि में मौत हो गई है। मृतक 55 वर्षीय हरेंद्र सिंह बताया जाता है। चौकीदार उपेन्द्र सिंह ने बताया कि 17 मार्च 2025 को पड़ोसी द्वारा मेरे बड़े भाई को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था। परिजनों ने मृतक के शव को स्थानीय थाने लाया जहां थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अब बबुआ कइसे पलइहन हो भगवान अब बबुआ कइसे पलइहन हो भगवान। दुश्मनवा हमर दुनिया उजाड़ देलसन हो भगवान। निर्मला देवी ने अपने पति के शव से लिपटकर विलाप कर रही थी। मृतक अपने पीछे एक पुत्री व एक पुत्र को छोड़ चल बसे हैं। उक्त घट...