संभल, नवम्बर 17 -- जुनावई थाना क्षेत्र के साधु मढ़ी आश्रम के आगे गंगा किनारे भूमि विवाद में भड़के संघर्ष के बाद घायल युवक की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश था। छह नवंबर को जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर रामनगर टप्पा वैश्य, संतनगर और खिरकबारी गांवों के लोगों के बीच हुई मारपीट में दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए थे। गंभीर रूप से घायल खिरकबारी निवासी दानवीर सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था, जिसके बाद स्थिति और गंभीर हो गई थी। मृतक के परिजनों ने शव वाहन थाने के सामने मेरठ-बदायूं हाइवे पर खड़ा कर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। हंगामे के दौरान गुन्नौर सीओ आलोक कुमार सिद्धू और उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार वर्मा ने ग्रामीणों को समझाकर करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवाया था। मृतक के भाई अमरपाल सिंह द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, छह नवं...