लखीसराय, नवम्बर 1 -- कजरा,एक संवाददाता। बीते मंगलवार को गोलगप्पा खाने के बाद पैसे नहीं देने के विवाद में थाना क्षेत्र के श्रीघना गांव निवासी वृद्ध गोलगप्पा विक्रेता रामस्वरूप कुशवाहा (65) की उसी गांव के रामबालक यादव एवं उसके दो पुत्रों नीरज यादव एवं धीरज यादव द्वारा बेरहमी के साथ लाठी-डंडे से पिटाई कर दी गई थी। स्थनीय लोगों के द्वारा उसे गंभीर हालत में सूर्यगढ़ा ले जाया गया,जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने पटना ले जाने की सलाह दी। लेकिन रामस्वरूप की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे लखीसराय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। इलाज के क्रम में शुक्रवार की तड़के सुबह उसकी मौत हो गई। रामस्वरूप की मौत की खबर फैलते ही पूरे श्रीघना गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं रामस्वरूप की मौत की पुष्टि की कुश्ती करते हुए कजरा थाना...