वाराणसी, सितम्बर 10 -- रामनगर, संवाददाता। गोलाघाट में बीते चार सितंबर को कुंए की जगत पर रखे समान को हटाने के विवाद में हुई मारपीट में घायल चंदन चौहान ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। घटना के विरोध और कड़ी कार्रवाई न होने पर आक्रोशित परिजन एवं अन्य लोग रामनगर थाने पहुंचे। करीब तीन घंटे तक थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इलाके में छह माह के अंदर तीन हत्याएं हो चुकी हैं। गोलाघाट में कुआं पर रखे सामान को हटाने को लेकर चार सितम्बर की रात पड़ोसियों में मारपीट हुई थी। इसमें 35 वर्षीय चंदन चौहान गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसकी मां की तरफ से पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को दो दिन बाद हल्की धाराओं में गिरफ्तार किया था। मंगलवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान चंदन की...