मुंगेर, फरवरी 23 -- मुंगेर। नयारामनगर थानान्तर्गत नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत अंतर्गत काली स्थान के समीप 20 फरवरी की शाम पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में घायल 40 वर्षीय सुमित चौधरी की मौत शनिवार को मायागंज अस्पताल भागलपुर में हो गई। परिजनों और अन्य ने शनिवार की शाम आरोपी प्रशांत के घर पहंुचकर हंगामा करने लगे। नायारामनगर थाना पुलिस सूचना मिलते पर आरोपी के परिजन को थाने ले आयी। नयारामनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि पीड़ित पक्ष आरोपी के घर हंगामा करने पर सुरक्षा की दृष्टि से सभी को थाने लाया। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पोस्टमार्टम से पूर्व भागलपुर बरारी थाना की पुलिस के दर्ज बयान के आधार पर नयारामनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...