पूर्णिया, नवम्बर 7 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मारपीट के मामले में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 42 श्री राम टोला बेलोरी कि बतायी जा रही है। मृतक 35 वर्षीय रंजीत महतो था। वही मामले कि जानकारी मिलते ही मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी राजकुमारी देवी ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। राजकुमारी देवी ने बताया कि उनका पति रंजीत महतो 27 अक्टूबर की संध्या में हमलोग छठ घाट से वापस घर लौट आए। उसी वक्त मनीष ऋषि, सुमीत ऋषि, विकाश ऋषि, मंजीत ऋषि समेत आठ व्यक्ति सभी बेलौरी श्रीराम टोला निवासी गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। उनलोगों ने पति एवं बच्चा को जख्मी कर दिया। इलाज के लिए राजकीय मेडिकल पूर्णिया लेकर गए जहां इ...