गया, दिसम्बर 15 -- बेलागंज थाना क्षेत्र के छोटी मस्जिद के समीप नाली विवाद को लेकर एक सप्ताह पूर्व हुई मारपीट की घटना में घायल मो. सफदर इमाम राणा की इलाज के दौरान मौत हो गई। पटना के एक निजी अस्पताल में रविवार की शाम उसने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में कोहराम मच गया। एंबुलेंस से शव बेलागंज पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों ने बेलागंज थाना परिसर में शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने मृतक के आश्रितों को तत्काल मुआवजा देने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने लोगों को समझाया-बुझाया और हालात को नियंत्रित किया। इसके बाद देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, गया भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व छोटी मस्जिद...