गया, मार्च 1 -- मारपीट में घायल एक ही परिवार की दो महिलाएं अस्पताल में भर्ती एक्स-रे जांच की सुविधा नहीं रहने से मरीज को किया रेफर दो दिनों से खराब पड़ी है एक्स-रे जांच की मशीन फोटो न्यूज, शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में एक्स-रे जांच का इंतजार कर रही घायल महिला शेरघाटी, निज संवाददाता मारपीट में घायल एक ही परिवार की दो दलित महिलाओं को शनिवार की सुबह शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी की पहचान आमस थाने के कोरमत्थु गांव की देवंती देवी और ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। दोनों मां बेटी हैं। अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों में से एक देवंती देवी को गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि मरहम पट्टी के बाद ज्योति कुमारी को छुट्टी दे दी गई है। छत से गिरकर युवक घायल एक अन्य खबर के अनुसार शह...