सिद्धार्थ, मई 17 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। पथरा थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनी पाठक में गुरुवार शाम हुई मारपीट में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान देर रात में मेडिकल कालेज में मृत्यु हो गई। मृतक प्रहलाद पाठक (60) नेत्रहीन थे । पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर दो पट्टीदारों में गुरुवार को जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें छह लोग घायल हो गये थे। घायलों में दो बच्चों सहित नेत्रहीन मृतक भी शामिल थे। प्रथम पक्ष के तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा पंजीकृत जांच में जुटी। ग्राम निवासी राजेश्वर पाठक और आलोक पाठक रिश्ते में चाचा भतीजा हैं। जिनका पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। इसी जमीन के विवाद को लेकर लगभग एक साल पहले दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। तब पथरा थाने में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इ...