चंदौली, नवम्बर 8 -- बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। बबुरी थाना क्षेत्र के भभुआर गांव में गुरुवार की देर शाम एक मामूली विवाद के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। जिसमें भभुआर गांव के 50 वर्षीय गुलाब राम गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया था। शनिवार की शाम इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित लोगों ने शव रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने किसी तरह समझाकर शांत कराया। गुरुवार की देर शाम भभुआर गांव के अनुसार गुलाब राम अपने दोस्त जय प्रकाश के साथ अपने घर के बाहर बैठ कर बात कर रहे थे। युवकों के प्रेम प्रपंच के बारे में...