लखनऊ, मई 21 -- काकोरी, संवाददाता। दुबग्गा के अमेठिया सलेमपुर में शनिवार को दो परिवार के बीच मारपीट हुई थी। झगड़े के दौरान गर्भवती को गम्भीर चोट लगने पर अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान गर्भस्थ की मौत हो गई। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता की बहन ने चचेरी बहन और चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अमेठिया सलेमपुर गांव निवासी राम मिलन गौतम और सुशील गौतम एक ही मकान में रहते हैं। राम मिलन की बेटी शालिनी गौतम के मुताबिक 17 मई की सुबह 10 बजे चचेरी बहन नेहा और नीतू से विवाद हुआ था। इस दौरान नेहा और नीतू ने शालिनी को बुरी तरह से पीटा। झगड़ा होने पर शालिनी को बहन रीता बचाने लगी। जो पांच माह की गर्भवती है। इस दौरान आरोपितों ने रीता के पेट पर लात मार दी। वह दर्द से बिलखने लगी। शालिनी ने बहन को नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां गर्भस्थ की मौत होने का पता...