पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बियारपुर पंचायत के पिपरा फारूक टोला में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बुरी तरह घायल युवक की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद शव गांव पहुंचते ही माहौल भारी तनाव और शोक में बदल गया। मृतक अऐश अली का 34 वर्षीय पुत्र अलीउल पिता था। घटना शुक्रवार की है। गांव में दो पक्षों के बीच पुराने विवाद और पारिवारिक तनाव को लेकर जमकर मारपीट हुई थी। उसी दौरान अलीउल के सिर पर गंभीर चोट आई थी। परिजनों ने बताया कि घटना के दिन मो. हनीफ, जहांगीर आलम और उनके सहयोगियों ने हार्वे और हथियारों से लैस होकर पीड़िता के मायके पहुंच कर गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी। विरोध करने पर उन्होंने घर के सदस्यों पर हमला कर दिया। इसी दौरान फिरोजा खातून और सरिफुन खातून के साथ भी मारपीट की ...