देवघर, अप्रैल 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। देवीपुर थाना के लंबा गांव के पास 25 अप्रैल को मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी 25 वर्षीय युवक दिलीप दास की रांची में इलाज के क्रम में शनिवार को मौत हो गयी। परिवारवाले शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिवारवालों का बयान दर्ज किया। मृतक दिलीप के पिता आगेश्शर दास ने अपने बयान में बताया है कि 25 अप्रैल को उसका पुत्र दिलीप गांव के 42 वर्षीय महेंद्र दास, 30वर्षीय मोहन दास, 42 वर्षीया रूणा देवी के साथ चार पहिया वाहन से थाना क्षेत्र के अमुआ बाजार गया था। वहां से वह सीएसपी से रुपए निकालकर कुछ जरूरी सामानों की खरीदारी की थी। सभी लोग अपना काम खत्म कर घर वापस लौट रहे थे। अपराह्न करीब 4 बजे, जैसे ही गाड़ी लंबा गांव के लखन यादव के घर के सामने पहुंची, एक काले रंग की अज्ञात गाड़ी सड़क बीच में खड़ी थी। रास्ता...