बाराबंकी, जुलाई 14 -- त्रिवेदीगंज। लोनीकटरा थाना में मारपीट के मामले में सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने 10 नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लोनी कटरा थाना क्षेत्र के कांन्हूपुर गांव निवासी अशोक कुमार ने बताया कि 12 जून को गांव के ही रिंकू पाल, बृजमोहन, नन्हू, गोलू, गोविंद, शेखर, शुभम, अनिल, हरिश्चंद्र, नरेश सहित पांच अन्य लोगों ने घर पर धावा बोला था। विपक्षी लोगों ने घर के सभी लोगों को मारापीटा था। घर पर कब्जा करते हुए भी को बाहर निकाल दिया था। पीड़ित ने बताया कि उसने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इस पर उसने कोर्ट में वाद दाखिल किया था। कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया था। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा द...