लखीमपुरखीरी, मई 5 -- गन्ना विकास परिषद गुलरिया में पर्यवेक्षक के साथ हुई मारपीट और कार्रवाई न होने से गन्ना पर्यवेक्षक संघ आक्रोशित है। इस मामले को लेकर संघ ने अधिकारियो को ज्ञापन देकर कार्रवाई न होने पर कार्यबहिष्कार करने की बात कही है। गन्ना पर्यवेक्षक संघ के जिला मंत्री आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि गुलरिया गन्ना परिषद में तैनात अजीत कुमार सिंह के साथ इंडेंट भरने को लेकर अभद्रता की गयी। दो मई को अजीत के साथ इसी बात को लेकर मारपीट और अभद्रता वहीं के एक रसूखदार किसान ने की। इस मामले में भीरा थाने को लिखित शिकायत भी दी गयी। इसके बाद भी अभी तक कार्रवाई नही हुई है। कार्रवाई न होने पर गन्ना पर्यवेक्षक संघ कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रर्दशन करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...