महाराजगंज, जून 21 -- महराजगंज, निज संवाददाता। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने भाजपा नेता ठाकुर रौनियार पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना की शिकायत भिटौली थाने में करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग करते हुए दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में भिटौली पुलिस ठाकुर रौनियार की तहरीर पर केस दर्ज कर चुकी है। एसपी ने इस मामले में एएसपी को जांच का आदेश दिया है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि 19 जून को सुबह 10 बजे वह भिटौली बाजार स्थित ईश्वर की चाय दुकान पर बैठे थे, तभी असलम नामक व्यक्ति ने जमीन विवाद की...