प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 29 -- प्रतापगढ़। दिलीपपुर के नजियापुर में अशर्फीलाल का बेटा साहिल और भांजा सौरभ 27 सितंबर को चक्की पर गेहूं रखकर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में कुछ लोग उन्हें रोककर मारने पीटने लगे। दोनों भागकर घर आए। आरोपियों ने घर में घुसकर दोनों के अलावा महिलाओं और लड़कियों को मारपीटा। पिटाई में जख्मी बबिता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया। अशर्फीलाल की पत्नी विमला देवी ने सोमवार को परिवार सहित एसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...