कोडरमा, दिसम्बर 8 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मीरगंज पंचायत के ग्राम झरगांव में रविवार की देर रात मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान राजेश कुमार (29 वर्ष), पिता नांदो साव, निवासी झरगांव के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया। घायल राजेश कुमार ने बताया कि घर के पास विवाद को लेकर पड़ोसी ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...