गिरडीह, सितम्बर 23 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के तिवारीडीह गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में 12 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने सोमवार को उक्त जानकारी दी। इस संबंध में एक पक्ष के पीड़ित तिवारीडीह के रवींद्र साव ने देवरी थाना में आवेदन देकर बताया है कि 15 सितंबर को साढ़े तीन बजे भोर में अपने घर में सो रहे थे। इसी समय गांव के महेंद्र साव, कुंती देवी तथा हीरोडीह थाना क्षेत्र के मानिकबाद गांव के मौजी साव, अनिल साव, सिकंदर साव, विकेंद्र साव, मुकेंद्र साव आदि ने घर को खुलवाकर जान मारने की नियत से अचानक हमला बोल दिया और जेवर व साठ हजार रुपये नकद राशि निकाल ली। रवींद्र साव द्वारा दिए गए आवेदन पर देवरी थाना में कांड संख्या 92/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया...