हाथरस, सितम्बर 8 -- मारपीट में ईंट मारकर पिता-पुत्र को किया घायल - शहर के मोहल्ला नवीपुर कला का मामला - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की जांच हाथरस, संवाददाता। शहर के मोहल्ला नवीपुर में कुछ लोगों ने पिता-पुत्र को ईंट मारकर घायल कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों का अस्पताल में उपचार कराया। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला नवीपुर कला निवासी सचिन पुत्र रामप्रकाश का आरोप है कि मोहल्ले शीतल, राजकुमार व शिवम से कहासुनी हो गई। इस बात से गुस्साए आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। ईंट मारने का भी आरोप है। बेटे को पिटता देख पिता उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामल...