बलिया, नवम्बर 30 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के केवरा में सब्जी खरीदने के बाद वापस लौटते समय शनिवार की सुबह हुसैनाबाद गांव के दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को गांव के प्रधान सहित 15 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने हुसेनाबाद के आरोपी ग्राम प्रधान संजीत यादव के साथ ही एक अन्य आरोपी अतुल कुमार सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस ने हुसेनाबाद गांव निवासी नीरज दुबे की तहरीर पर हुसेनाबाद गांव के प्रधान संजीत यादव, संजय यादव, शिवानंद यादव, अमित यादव, अतुल सिंह, सतीश सिंह, संजीव सिंह, मुलायम यादव, घनश्याम यादव, अशोक यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला यादव, विनोद यादव, अमूल यादव, लाल जी यादव सहित दस से 15 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल...