संतकबीरनगर, जुलाई 10 -- धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के जमया ताल में हुई मारपीट के मामले आरोपी एक युवक ने पुलिस पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक ने अपने पत्नी के साथ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र दिया है। पुलिस अधीक्षक ने सीओ को जांच सौंपी है। परिजनों का कहना है कि आरोपी पिटाई के डर से घर छोड़ कर अपने रिश्तेदार के यहां चला गया है। पीड़ित युवक का चोटिल फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के जमया ताल निवासी एक युवक अपने पड़ोसी से रविवार को किसी बात पर विवाद हो गया था। झगड़े में उस युवक के नाक पर चोट लग गयी थी। चोटिल युवक ने थाना धर्मसिंहवा पर इसकी लिखित शिकायत दी। जिस पर हल्का दरोगा एक अन्य दरोगा के साथ आरोपी युवक के घर पह...