लखीमपुरखीरी, जून 6 -- थाना फरधान क्षेत्र के गांव उदयपुर सिकटिहा निवासी एक वृद्ध महिला की मारपीट में आई चोटों के चलते लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना फरधान क्षेत्र के गांव उदपुर सिकटिहा निवासी बैजनाथ की 65 वर्षीय पत्नी की की गुरुवार को करीब सात बजे के घर पर मौत हो गई। मृतका के बेटे छोटू ने बताया कि करीब छह माह पहले पड़ोस के ही लोगों से मारपीट हुई थी। इस लड़ाई में उसकी मां को गंभीर चोटें आईं थीं। इसके बाद से उनका इलाज चल रहा था। आगे बताया कि गुरुवार को जिला अस्पताल से दवा लेकर घर वापस लौटा और दवा खिलाने जा रहा था अचानक उनकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...