उन्नाव, जनवरी 19 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में हुई गाली गलौज व मारपीट की घटना में पीडितों की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। मेथीटीकुर गांव निवासी योगेन्द्र सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह मेथीटीकुर रेलवे हाल्ट से टिकट घर बंद कर अपने घर जा रहा था। ढलान पर गांव निवासी उमा शंकर, दीपक व सूरज गाली-गलौज करने लगे। जिसका विरोध किया तो लाठी से पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी। वही दूसरे पक्ष की नीलम पत्नी उमा शंकर ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह अपनी भूमि पर खड़े बबूल का पेड़ कटवा रही थी। तभी गांव निवासी योगेंद्र व आलोक गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। एक अन्य घटना में सियाराम निवासी अमानखेड़ा गांव ने पुलिस में तहरीर देकर आर...