पलामू, सितम्बर 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के तालापारा गांव में रविवार के दिन में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। बाद में दोनों पक्षों की ओर से 14 लोगों के विरुद्ध चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दी है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कराया जांच प्रारंभ कर दी गई है। प्रथम पक्ष चैनपुर थाना क्षेत्र के तालापारा गांव निवासी बबीता देवी द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार गांव के लोग डायन विसाही का आरोप लगाते हुए मारपीट कर रहे थे जिसमें उन्हें गंभीर चोट है। उन्होंने तालापारा निवासी अनुज चौरसिया, मनोज चौरसिया, नंदन चौरसिया, विनोद चौरसिया, आनंद चौरसिया, विकास चौरसिया एवं छोटू चौरसिया के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। दूसरे पक...