गुड़गांव, नवम्बर 25 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। अहाते में बिना अनुमति के चल रही पार्टी की कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ मारपीट, छीना-झपटी और जान से मारने की धमकी मामले में गिरफ्तार सोनाली फोगाट के हत्यारोपी सुखविंद्र सांगवान और गौरव तनेजा को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों को मंगलवार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। मंगलवार को दोनों आरोपियों ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई,लेकिन कोर्ट में पुलिस के विरोध करने पर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं इस मामले में पुलिस की जांच जारी है। कवरेज करने पर भड़के थे आरोपी 22 नवंबर को एक पत्रकार ने शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने साथी पत्रकार के साथ सुबह करीब 7:30 बजे सेक्टर-49 स्थित हा-चा नामक अहाते में गैर-समय शराब पीने और...