जामताड़ा, जून 16 -- मारपीट मामले में सात दिन बाद दूसरे पक्ष ने कराया केस दर्ज नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोस्ता गांव में बीते दिन रविवार 8 जून को हुई मारपीट की घटना को लेकर दूसरे पक्ष ने भी नारायणपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है। घटना को लेकर थाना क्षेत्र के पोस्ता गांव की एक महिला ने नारायणपुर थाना को लिखित आवेदन देकर अपने गांव के इम्तियाज अंसारी, राजा बाबू अंसारी, सद्दाम अंसारी, अनाजा बीबी एवं रेशमा खातुन को मामले का अभियुक्त बना कर गाली-गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया। वादिनी के द्वारा दिए गए आवेदन पर नारायणपुर थाना में कांड संख्या 68/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...