मिर्जापुर, अप्रैल 13 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरानी वीआईपी रोड के पास पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट मामले में पुलिस ने पांच पुरोहित समेत सात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। विंध्याचल थाना क्षेत्र के प्रशासनिक भवन के पीछे पुरानी वीआईपी रोड पर कुछ दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर दो पक्ष में शुक्रवार को आमने सामने हो गए थे। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले थे। मारपीट में पुरोहित समेत छह लोग जख्मी हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पक्षों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित दिनेश कुमार झां की तहरीर पर पुलिस ने पुरोहित प्रदीप पाठक, हेमू पाठक, शनि दत्त पाठक व दूसरे पक्ष से प्रदीप पाठक की तहरीर पर बेटू झां, दिनेश झां, पुरोहित रितिक उपाध्याय, त्रिलोकी उपाध्याय के खिलाफ मारपीट...