गोंडा, जुलाई 2 -- गोण्डा, संवाददाता। भूमि विवाद में हुए दलित परिवार के साथ मारपीट व अभद्रता मामले में दस दिन बाद भी कार्रवाई न होने से परेशान पीड़िता ने एसपी से पुनः न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी को जांच सौंपते हुए दो दिन में रिपोर्ट मांगी है। इसके पूर्व 23 जून को पीड़िता एएसपी से शिकायत की थी। इस पर एएसपी ने एसओ कमलाकांत त्रिपाठी से जांच कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए सात दिन के भीतर आख्या मांगी थी। घटना के दस दिन बाद भी कोई कार्रवाई न होने से पुनः पीड़ित परिवार एसपी विनीत जायसवाल से मिला। पीड़ित महिला का आरोप है कि 20 जून को अपने माता-पिता से मिलने अपने मायके ग्राम ढ़ोढेपुर तरबगंज आई थी। 21 जून को रात में परिवार के सभी लोग सो रहे थे। इसी बीच तरबगंज तहसील के लेखपाल संघ के एक पदाधिकारी समेत चार ...