उन्नाव, नवम्बर 10 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के शंकरखेड़ा गांव के रहने वाले मिथलेस राजपूत पुत्र ठाकुर प्रसाद ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि चार नवंबर शाम गांव के ही राकेश की परचून की दुकान पर बैठा था। तभी सर्वेश राजपूत पुत्र अयोध्या प्रसाद जिनका खेत का कुछ रुपया बकाया था। बाइक से आया और तगादा करने लगा। जब उसने कुछ दिन की मोहलत की बात कही तो गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों को आता देख मौके से भाग निकला। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पीडित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...