बिहारशरीफ, अक्टूबर 24 -- मारपीट मामले में मानपुर के 14 लोगों पर एफआईआर दो गांवों में तनाव, पुलिस रख रही है विशेष नजर मामूली विवाद में कैथवां और मानपुर के लोगों के बीच हुई थी मारपीट शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिरारी थाना क्षेत्र के कैथवा गांव के ग्रामीणों के साथ मारपीट करने के मामले में मानपुर गांव के 14 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया कि घायल भूषण सिंह द्वारा दर्ज कराये गये मामले में मानपुर गांव के वीरबल यादव, जीतेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, रंजय यादव, गोविन्द यादव, अंकित यादव, चंकित यादव, मानो यादव, सौरभ यादव, रितिक यादव, रंजन यादव, संजीत यादव एवं पप्पू यादव को नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में मानपुर गांव के सत्येन्द्र यादव उर्फ सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपि...