गिरडीह, नवम्बर 18 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के चितरोकुरहा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दूसरे पक्ष की एक महिला समेत दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने सोमवार को उक्त जानकारी दी। घटना 11 नवम्बर की बताई जा रही है। इस संबंध में मानिकबाद ग्राम (वर्तमान पता चितरोकुरहा) के हेमलाल साव ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि 11 नवम्बर को उसकी सास चंपा देवी एवं साली चंचला देवी के बीच मारपीट हो रही थी। मामले पर बीच बचाव करने गये तो बनारस साव ने कुल्हाड़ी से जान मारने की नियत से वार कर दिया। जिसमें वे घायल हो गए। इधर देवरी पुलिस ने आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 109/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...